अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या। रामनगरी में पहली बार एक साथ 501 रामार्चा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पांच अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक चलेगा। श्री राम हर्षण मैथिल सख्य पीठ चारु शिला मंदिर जानकी घाट के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य के सानिध्य में आयोजित महायज्ञ के मंडप निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। मणि राम छावनी महंत कमलनयन दास की अध्यक्षता में संत-महंतो ने पूजन के साथ आधार शिला रखी। इस अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ दादा गुरु स्वामी राम हर्षण दास महाराज के द्वारा शुरू कराए गए श्रीराम मंत्र अनुष्ठान के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के दृ...