रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ खेल इतिहास में पहली बार कराटे की दुनिया का एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में रेफरी, जज और कोच सेमिनार परीक्षा का आयोजन 14 और 15 नवम्बर को बन्धन बैंक्वेट हॉल, रामगढ़ में किया जाएगा। यह सेमिनार झारखंड के कराटे समुदाय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इसमें वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नवीनतम नियमों की जानकारी दी जाएगी और साथ ही जज व रेफरी अपग्रेड परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के निर्देश पर कोलकाता से आए हांशी परमजीत सेन, चेयरमैन रेफरी कमीशन और रेफरी वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यभर से कराटे प्रशिक्षक, रेफरी और जज भाग लेंगे। साथ ही अपने अनुभवों को साझा ...