सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पहली बार समग्र शिक्षा के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया निजी स्कूलों की भांति पहली बार जिले के सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर की प्रतिभागओं को बाहर लाना और उन्हें एक मंच देना है। वार्षिकोत्सव में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले ...