नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को इन दिनों Festive Dhamaka Sale 2025 का फायदा मिल रहा है और ढेरों डिवाइसेज जबरदस्त डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। इस सेल में Apple के प्रीमियम इयरबड्स अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। AirPods Pro (2nd Generation) को अब 15 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple की ओर से भारतीय मार्केट में AirPods Pro (2nd Generation) को 26,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर अब चल रही सेल के दौरान यह वियरेबल 14,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स,...