जहानाबाद, नवम्बर 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता पहली बार मतदान में भाग लेने वाले युवाओं में बड़े उत्साह और जोश का अनुभव किया गया है। युवाओं ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मतदान केंद्र जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई, और स्याही लगे उंगली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गर्व महसूस किया। कई युवाओं ने कहा कि वे वोट डालते समय थोड़ा नर्वस जरूर थे, लेकिन यह अनुभव उन्हें अपनी नागरिक जिम्मेदारी का एहसास कराकर गर्वित करता है। युवाओं ने मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह लाइन में लगकर अपनी दबाव की जिम्मेदारी निभाई। वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली की तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर साझा करना आम रहा, जिससे और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरणा मिली। पहली बार वोट देने वाले युवाओं ने कहा कि वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर गर्व मह...