मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 6 दिसंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की तैयारी मुंगेर जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज के निर्देश पर प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पहली बार मोबाइल रखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जहां मतदाता टोकन लेकर अपना मोबाइल सुरक्षित रख सकेंगे। डीएम ने सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं एवं प्रथम मतदान कर्ताओं से अपील की है कि, वे भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि, मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए जिले में सेना के जवानों ...