औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- लोकतंत्र के महापर्व में इस बार हसपुरा के युवाओं ने उत्साह और जिम्मेदारी का अद्भुत परिचय दिया। मंगलवार हसपुरा हाई स्कूल में बनी मतदान केंद्रों 53, 54 और 55 पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में गजब का जोश और उत्साह दिखा। पुरानी थाना रोड के प्रेम कुमार, सलोनी कुमारी, हाई स्कूल मोड़ के हर्ष कुमार, राहुल कुमार, आदर्श नगर के अमृता कुमारी, दीप शिखा, विवेक कुमार, सुबोध कांत समेत कई युवा सुबह-सुबह ही अपने परिवार या दोस्तों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को गर्व से दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर साझा कर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। युवाओं का यह उत्साह आने वाले समय में लोकतंत्र को और अधिक सशक्त तथा जीवंत बनाएगा। पहली बार मताधिकार के प्रयोग के मिले ...