मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी। जिले में फस्ट टाइम वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र में फस्ट टाइम वोटर्स परिजनों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। पहली बार मतदान का अवसर मिलने पर उनको मताधिकार के प्रयोग के लिए काफी उत्सुकता देखने को मिली। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के शहर के आदर्श मतदान केंद्र बेलबनवा के मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज स्थित सखी मतदान केंद्र बूथ 155 पर फस्ट टाईम वोटर्स ने जमकर मतदान किया। इस दौरान मतदान करने पहुंची फस्ट टाईम वोटर अनुज्ञा परिहार व श्रेया राय ने बताया कि पहली बार मतदान का अनुभव अच्छा रहा। महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा व विकास उनके लिए मुद्दा था। वहीं शहर के गजानन्द राधा कृष्ण सिकरिया मध्य विद्यालय बूथ संख्या 121 में पहुंची फस्ट टाईम वोटर ठाकुरबाडी की ज्योति गुप्ता ने कहा मतदान करने...