भागलपुर, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्र संख्या 24 पर मतदान के लिए पहुंची मतदाता रेशमा खातून, मायावती कुमारी एवं मतदान केंद्र संख्या 37 पर मिली शिवानी कुमारी ने बताया कि मुझे मताधिकार करने का अवसर मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। यह अधिकार मिलने से हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम ऐसे विधायक का चुनाव करेंगे जो विकास के प्रति अग्रसर रहे। महिलाओं को आगे बढ़ाने में पहल करें। क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का समाधान करने में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...