भभुआ, नवम्बर 11 -- कहा, क्षेत्र के विकास के लिए वोट के बल पर चुन लिया जनप्रतिनिध अब परिणाम जानने के लिए 14 नवंबर का इंतजार करें प्रत्याशी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता मंगलवार को काफी उत्साहित दिखे। कोई ससुराल से कोई पिता के घर से पहली बार वोट करने बूथ पर पहुंचा था। युवाओं के दल में वोट करने के प्रति गजब का उत्साह देखा गया। ऐसे युवाओं की टोली नगरपालिका मध्य विद्यालय, गर्ल्स हाई स्कूल, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज, पशुपालन विभाग आदि के बूथ पर भी दिखी। शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज पर वोट देने पहुंची रेशमा ने बताया कि वह पहली बार वोट देने आई है। साथ में मां और भाभी हैं। विकास के नाम पर वोट दूंगी। वोट देने की स्वतंत्रता है। युवा उत्साह से इतने लबरेज थे कि वह सबसे पहले मतदान करने के ख्य...