नई दिल्ली, जून 17 -- भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा XUV 700 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड मॉडल अगले साल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड XEV 7e को पहले ही सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इसे XUV 700 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट माना जा रहा है। आइए जानते हैं नई XUV 700 की संभावित डिजाइन और फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- XUV 3XO को ANCAP में 5-स्टार नहीं! फिर भी महिंद्रा दे रही सेफ्टी की गारंटीकुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन टेस्टिंग के दौरान लिए गए स्पाई इमेज से पता चला है कि अपडेटेड XUV700 अभी शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है। हालांकि, हेडलाइट हाउसिंग अपडेटेड दिखाई देती...