दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। द वे एवं माई ऐडमिशन लीड के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार भारत और नेपाल के शिक्षकों के सम्मान में भारत नेपाल इंटरनेशनल एजुकेशन बिल्डर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए केएसडीएसयू के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर भी है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सीवी रमण यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मुरारी लाल गौड़ ने कहा कि शिक्षकों पर इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने की अधिक जिम्मेदारी है। लनामिवि के पूर्व कुलसचिव सह आईबीएम बेला के निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया की विसंगतियों को शिक्षा के माध्यम से दूर करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। नेपाल के जनकपुर से पहुंचे कार्यक्रम के ज्यूरी मेंबर प्रो. सुरेंद्र लाभ कर्ण व डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा न...