एटा, मई 14 -- मंगलवार की दोपहर को जैसे ही यह जानकारी मिली कि सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। इंटर के बाद जैसे ही हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर बाद खोला तो खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकांश बच्चे अच्छे नंबरों से पास हुए। असीसी कांवेंट स्कूल के उत्कर्ष वार्ष्णेय 98.6 अंक पाकर जिला टॉप रहे। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में आगरा रोड स्थित असीसी कान्वेंट स्कूल के उत्कर्ष वार्ष्णेय 98.6 प्रतिशत लेकर जिला टॉप रहे। इसी विद्यालय के प्रणय पालीवाल को 98.2 प्रतिशत अंक मिले है। इसी स्कूल की अंशिका शर्मा 98 फीसदी अंक मिले है। सेंट पाल्स की योगिता राजपूत को 98 फीसदी, सरस्वती विद्या मंदिर के विशेष वर्मा को 97.6 फीसदी अंक मिले है। ट्यूलिप के रितिक शर्मा को 97.2 प्रतिशत, इशांत राज शर्मा असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 97 प्रतिशत, आर्या पांडेय असीसी कान्वे...