नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों को लिए गुड न्यूज है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड (SMC Global Securities Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।1 पर 1 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि नवंबर से पहले रिकॉर्ड डेट की तारीख पर फैसला हो जाए। यह भी पढ़ें- 72 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा हर शेयर पर 100 रुपये का फायदालगातार देती आ रही है डिविडेंड बीएसई के डाटा के अनुसार यह कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही ...