नई दिल्ली, मई 31 -- Bonus Share: निवेशकों को मालामाल करने वाले स्टॉक डायनेमिक्स केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर बांटने का फैसला किया है। इसका ऐलान कंपनी की तरफ से शुक्रवार को किया गया।एक पर एक शेयर फ्री डायनेमिक्स केबल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह भी पढ़ें- 23 डिफेंस कंपनियों के नाम रहा मई का महीना, 60% तक बढ़ा भावअगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती आ रही है। अगले महीने की 23 तारीख को डायनेमिक्स केबल्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कं...