नई दिल्ली, जुलाई 4 -- लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देने वाली कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने का ऐलान किया है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स के बोर्ड ने शुक्रवार 4 जुलाई को हुई मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। यह पहला मौका है जब स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को BSE में तेजी के साथ 600.85 रुपये पर बंद हुए हैं। 1 पर 1 फ्री शेयर बांटेगी कंपनीवीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (VRL Logistics) अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी निवेशकों को हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर बांटेगी। लॉजिस्टिक्स कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि रिकॉर्ड डेट की घो...