प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने बीकॉम पाठ्यक्रम में पहली बार छात्रों को विशेषज्ञता (स्पेशलाइजेशन) चुनने का अवसर दिया है। नई व्यवस्था के तहत बीकॉम के चौथे वर्ष में छात्र अकाउंटिंग, फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) में से किसी एक विषय में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकेंगे। अब तक तीन वर्षीय बीकॉम पाठ्यक्रम में छात्रों को स्पेशलाइजेशन का विकल्प उपलब्ध नहीं था। नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रावधानों को अपनाते हुए इसे चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में परिवर्तित किया गया है, जिससे छात्रों को रोजगारपरक और व्यावहारिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस बदलाव से छात्रों को न सिर्फ बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे, बल्कि वे उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल भी विकसित कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त बीकॉम में कई वोकेशनल कोर्स भी शामिल किए ग...