नई दिल्ली, फरवरी 17 -- मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे बुंदलेखंड के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। बागेश्वर धाम के पास एक बड़ा कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 23 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए इसे भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी बताया है। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। बाबा बागेश्वर ने सोमवार को बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' एक वीडियो शेयर कर कहा कि इस बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत भव्य और दिव्य होने वाला है। इस वीडियो के माध्यम से आज हम आप सबको एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाह रहे हैं। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है और हां, हर हाल में पहुंचना जरूर है...