नई दिल्ली, जून 30 -- लॉजिस्टिक्स सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 597 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी पहली बार अपने शेयरधारकों को फ्री शेयर बांटने की तैयारी में है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी बोर्ड बैठक आयोजित करेगी। वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर पांच साल में 265 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारीएक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड 4 जुलाई 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, यह पहला मौका होगा, जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले, साल 2023 में वीआरए...