नई दिल्ली, मई 20 -- नथिंग ने हाल ही में अपनी नई फोन 3a सीरीज लॉन्च किया है, जिसके बाद से फोन की पहली सीरीज को सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। लेकिन आज Nothing Phone 2a Plus को अमेजन की लिमिटेड टाइम डील 9000 रुपये से भी ज्यादा सस्ते में बेचा जा रहा है। अगर आप मिड-रेंज बजट में शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला फोन चाहते हैं, तो नथिंग फोन 2a प्लस पर मिलने वाली डील डील का तुरंत फायदा उठा लें। यह फोन अभी 20,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है। Nothing Phone 2a Plus पर शानदार डील नथिंग फोन 2a प्लस का बेस वेरिएंट पिछले साल 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। जो अभी अमेजन पर यह फोन 8049 रुपये के डिस्काउंट के बाद 19,950 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर के साथ 1,000 की अतिरिक्त छूट मिलने पर 9049 रुपये इसकी कीमत घटकर 18,950 रुपये हो जाती ह...