रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस वर्ष परीक्षा शुरू होने के 110 दिन पहले सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह घोषणा छात्रों और स्कूलों को बेहतर तैयारी का अवसर देने के उद्देश्य से की गई है, क्योंकि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) समय पर जमा हो गए थे। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होगी। परीक्षाओं की अवधि कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न और समय सभी परीक्षाएं पेन और पेपर फॉर्मेट में होंगी। सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में, सुबह 10:30 बजे से दोप...