प्रयागराज, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर हुए हादसे के बाद पुण्य की डुबकी लगाने वालों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। विभिन्न प्रांतों से पहली बार महाकुम्भ की भव्यता देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने ना केवल हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी बल्कि पहली बार यहां आने और संगम स्नान की खुशियों को भी व्यक्त किया। मध्य प्रदेश के मुरैना से आकाश गुर्जर अपने माता-पिता सहित कुल 18 सदस्यों के साथ गुरुवार को संगम पहुंचे। परिजनों ने स्नान कर त्रिवेणी पूजन किया। वे बताते हैं कि अमावस्या पर हम लोगों को प्रतापगढ़ में रोक दिया गया था। हम सभी का संकल्प था कि यह भगवान का पर्व है, इसलिए महाकुम्भ जरूर जाना है। बिहार के मधेपुरा जिले के सुमित जायसवाल 27 जनवरी को सात दोस्तों के साथ यहां पहुंच गए थे। हादसे के बाद उन्होंने दोस्तों संग संगम ना जाकर रा...