मेरठ, जून 7 -- ईद पर दिल्ली रोड का ट्रैफिक सामान्य रहा। यह पहला मौका था जब पुलिस प्रशासन की तरफ से वाहनों पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। नमाज के बाद भीड़ को देखते हुए कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका गया। जैसे जैसे भीड़ कम हुई व्यवस्था सामान्य होती चली गई। दिल्ली रोड पर शाही ईदगाह में नमाज पढ़ने वालों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इसके चलते डायवर्जन लागू किया जाता है। यह पहला मौका था, जब पुलिस प्रशासन का ध्यान डायवर्जन से ज्यादा अतिरिक्त ड्यूटी पर रहा। करीब 15 अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए थे, जिसका लाभ भी मिला। सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर मुस्तैद दिखे। बागपत अड्डा तिराहा से रेलवे रोड चौराहे तक तीन से चार प्वाइंट पर ड्यूटी लगी थी। ऐसे में वाहनों को निकलने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं उठानी पड़ी। पब्लिक अनाउंस सिस्टम की मदद से ट्रैफि...