जमशेदपुर, मार्च 9 -- पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत तुंगबुरु गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत 2 किमी पक्कीकरण सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को किया गया। सारजमली से तुंगबुरु भाया चिथलगोड़ा तक करीब 2 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा व मुखिया जबा रानी सिंह ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसकी प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 82 लाख रुपये है। सड़क निर्माण का ठेका मुद्रिका इंफ्रा स्टील प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर को मिला है। चंद्रशेखर ने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती एवं पिछड़े क्षेत्रों की सभी कच्ची सड़कों का कालीकरण एवं पीसीसी ढलाई निर्माण हेतु ल...