प्रयागराज, फरवरी 19 -- महाकुम्भ नगर। 'दसवीं, 'एयरलिफ्ट और 'स्काईफोर्स जैसी फिल्मों की अभिनेत्री निम्रत कौर को भी महाकुम्भ का आकर्षण खींचकर ले आया। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, किला परिसर में स्थित अक्षयवट व सरस्वती कूप का दर्शन किया। बंधवा स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंग बली का पूजन-अर्चन किया। साथ ही हेलिकॉप्टर के जरिए आसमां से महाकुम्भ क्षेत्र का भ्रमण भी किया।उन्होंने बताया कि मैं पहली बार प्रयागराज आई हूं। यहां पर आने की बहुत खुशी हो रही है। अपनी जिंदगी में भी पहली बार किसी पवित्र नदी में डुबकी लगाया है। यहां आकर महसूस हो रहा है कि लोगों की आस्था कितनी अद्भुत है। श्रद्धा ऐसी है कि संगम में डुबकी लगाने के लिए लगातार लोग आते जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...