नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Dividend Stock: तिमाही नतीजों के सामने के आने के बाद Siemens Energy India Ltd के शेयरों में आज करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि रेवन्यू ग्रोथ में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, इस कंपनी ने पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।शेयरों में तेजी के बाद दिखी नरमी बीएसई में Siemens Energy India Ltd के शेयर बीएसई में बढ़त के साथ 3249 रुपये के लेवल पर खुला था। करीब 5 प्रतिशत की तेजी के बाद यह स्टॉक बीएसई में 3303 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, इस तेजी के बाद शेयर बिकवाली का भी शिकार हो गया है। जिसकी वजह स्टॉक का भाव 3070 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गया है। यह भी पढ़ें- भारत में बनेगा धाकड़ HAMMER बम, यह PSU कंपनी बनाएगी 50% हिस्सानेट प्रॉफिट में 2...