नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहली बार कश्मीर घाटी में ट्रेन से जरिये सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति की गई। सेना की सर्दियों की तैनाती के लिए उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के जरिये 753 मीट्रिक टन सामान 12-13 सितंबर को बीडी बारी से अनंतनाग तक पहुंचाया गया है। सेना ने पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सर्दियों की तैनाती के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सेना ने कहा कि इस रेल लिंक के शुरू होने से सेना को बड़ा फायदा हुआ है। सेना ने कहा कि 12-13 सितंबर को विशेष मालगाड़ी के जरिये पहली बार सामान बारी से अनंतनाग भेजा गया। वापसी में यह ट्रेन कश्मीर से सेबों को भरकर लाई है, जिन्हें देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है। - आम लोगों के साथ सेना की राह हुई आसान सेना के सूत्र...