बलरामपुर, जून 11 -- वारदात बलरामपुर, संवाददाता। प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डालने के मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। ललिया थाना के लक्ष्मनपुर धर्मपुर निवासी अनिल पुत्र उर्फ विवेक व उसकी प्रेमिका थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर रेहकट नजरगढ़वा निवासी संगीता ने अपने पति कन्नन को मौत के घाट उतारा था। अनिल व संगीता की मुलाकात दो साल पहले दिल्ली जाते समय ट्रेन में हुई थी। दोनों एक दूसरे से फोन करके सम्पर्क बनाए रखते थे। सिद्धार्थनगर की पुलिस अनिल को गिरफ्तार कर मंगलवार को साथ ले गई है। ललिया थाना के लक्ष्मनपुर धर्मपुर निवासी अनिल पुत्र उर्फ विवेक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। 11 मई 2025 को उसकी शादी होने की बात कही जा रही है। बताते हैं कि वह मई माह में ही दिल्ली से घर लौटा था। मृतक कन्नन भी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। दो साल पहले द...