नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Apple के iPhone 17 सीरीज के स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हुए थे, और अगले साल आने वाले iPhone 18 Pro मॉडल्स की जानकारी ऑनलाइन सामने आने लगी है। एक टिप्स्टर द्वारा लीक हुई नई जानकारी से पता चलता है कि अपकमिंग iPhone 18 Pro सीरीज का डिजाइन ब्रिटिश स्टार्टअप Nothing और HTC जैसे पुराने OEM से इंस्पायर्ड हो सकता है। बता दें कि नथिंग अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग iPhone 18 Pro सीरीज में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिस्प्ले कटआउट होने की उम्मीद है। iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में ऐप्पल का नेक्स्ट जेनरेशन A20 चिपसेट होने की संभावना है।iPhone 18 Pro सीरीज में मिल सकता है ट्रांसपेरेंट रियर पैनल चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन न...