नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Brezza) जल्द ही मिड-साइकिल अपडेट के साथ लौट रही है। हाल ही में इसकी हेविली कैमोफ्लेज्ड टेस्टिंग कार सड़क पर नजर आई। इससे एसयूवी का फ्रंट फेस और कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सामने आए। हालांकि, यह कोई बड़ा बदलाव नहीं है और पुरानी प्रोफाइल बरकरार रखी गई है। सबसे ज्यादा चर्चा में है एसयूवी के अंदर का इंजन और CNG सेटअप। देखने से ऐसा लग रहा है कि इस बार CNG टैंक को अंडरफ्लोर रखा गया है न कि बूट में।स्टाइल और डिजाइन में मामूली बदलाव डिजाइन की बात करें तो ब्रेजा अपने पुराने लुक और ग्लासहाउस को बरकरार रखेगी। पीछे की तरफ टेल लैम्प्स में थोड़ा बदलाव और एलॉय व्हील्स टेस्ट म्यूल के जैसे ही रहने की संभावना है। इसके अलावा, कार में शार्क-फिन एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर के साथ हाई-माउंटेड ...