नई दिल्ली, जनवरी 4 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो-SUV पंच (Punch) को नए अवतार में लाने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) को टीज कर दिया है और इसकी ऑफिशियल अनवील डेट 13 जनवरी 2026 तय की गई है। यह 2021 में लॉन्च के बाद ICE (पेट्रोल) पंच का पहला बड़ा अपडेट होगा। इस फेसलिफ्ट में न सिर्फ डिजाइन बदला गया है, बल्कि पहली बार पंच (Punch) में टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बीते 5 महीनों से नहीं खुला इस मारुति कार का खाता, अब आया Rs.88000 का डिस्काउंटएक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव नई टाटा पंच (Tata Punch) पहले से ज्यादा मस्क्युलर और फ्यूचरिस्टिक नजर आएगी। टीजर में सामने की तरफ कई अहम बदलाव दिखाए गए हैं। इसमें बिल्कुल नया फ्रंट ...