लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान अब जैन धर्म-संस्कृति के विद्वानों को सम्मानित करेगा। शोध संस्थान के 34वें स्थापना दिवस (31 जनवरी) पर पहली बार प्रदेश के छह जैन धर्म-संस्कृति के विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। तीर्थंकर महावीर मोक्षकल्याणक वर्ष (2024) से पुरस्कार को निजी सहयोग से प्रारंभ किया जा रहा है। संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अभय कुमार जैन ने बताया कि सम्मान पाने वालों में लखनऊ की डॉ पत्रिका जैन को तीर्थंकर महावीर अहिंसा सम्मान, नोएडा के प्रो राजा राम जैन को तीर्थंकर ऋषभदेव सम्मान, अलीगढ़ के डॉ सचिन्द्र जैन को आचार्य कुन्दकुन्द सम्मान, मुजफ्फरनगर की डॉ ज्योति जैन को भरत चक्रवर्ती सम्मान, डॉ पंकज जैन को श्री गणेश प्रसाद वर्णी श्रुत आराधक सम्मान और गाजियाबाद के जैन अमन अकलंक को श्रुत संवर्धन स...