नोएडा, मई 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश में पहली बार जिला तैराकी प्रतियोगिता में स्वचालित मशीन तैराक का समय बताएगी। दरअसल, लक्ष्य के पास टच पैड लगे होंगे, जिसे तैराक के स्पर्श से दूरी तय करने का सटीक समय डिस्पले बोर्ड में दिख जाएगा। जिला तैराकी प्रतियोगिता शुक्रवार से सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में शुरू होगी। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि जिला तैराकी में टच पैड का उपयोग करने वाला गौतमबुद्धनगर पहला जिला होगा। वहीं उत्तर भारत के राज्यों के जिलों में भी इसका उपयोग जिला तैराकी में नहीं किया जाता है। इससे तैराक द्वारा तय की दूरी का सटीक समय निकलकर सामने आएगा। इसके साथ ही हम मैनुअली भी समय निकालेंगे। प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही टच पैड का इस्तेमाल हो रहा है। यह नए तैराकों के लिए नया अन...