छपरा, अप्रैल 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। पहली बार जमीन निबंधन से राजस्व में सारण 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। सारण ने निबंधन कार्यालय के राजस्व वसूली में नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय ने 100 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। सारण जिले के विकास के लिए जिस तरह सड़क की जरूरत पड़ती है, उससे कहीं अधिक राजस्व की आवश्यकता होती है। राजस्व वसूली पर अधिकारियों की भी अधिक नजर रहती है। निबंधन कार्यालय, परिवहन कार्यालय, खनन विभाग सहित दर्जनों ऐसे विभाग हैं जिससे राजस्व की प्राप्ति होती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली के मामले में निबंधन कार्यालय ने यह रिकॉर्ड बनाया है।सारण जिलांतर्गत निबंधन कार्यालयों द्वारा वर्ष 2024-25 में210.98 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की गई है जो पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त 173.94 कर...