बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- पहली बार चुनावी दंगल में उतरे रुहेल ने पुराने प्रतिद्वंदी को 32 हजार से दी पटखनी किसी प्रतिद्वंद्वी ने 90 हजार का भी आंकड़ा नहीं किया पार सबसे अधिक 80 हजार वोट लाकर उमेर खान ने सबों को चौंकाया बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधान सभा 2025 के चुनाव परिणाम कई मायने में नालंदा के लिए काफी खास हैं। जहां हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने 10वीं बार नेतृत्व संभालकर स्टेट रिकॉर्ड बनाया है। वहीं राजगीर से दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले जदयू प्रत्याशी कौशल किशोर ने प्रतिद्वंद्वी विश्वनाथ चौधरी को उनके मिले वोट 52 हजार 383 से अधिक मतों 55 हजार 428 वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया है। इस बार राजनीति में पहली बार चुनावी दंगल में उतरे रुहेल रंजन को भी मतदाताओं ने सिर आंखों पर उठाया है। इसका नतीजा रहा कि उन्होंने चुनावी दंगल के पुराने प्रत...