धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद रेलवे स्टेशन के लिए 2025 खास रहा। पहली बार धनबाद से एक साथ 10 स्पेशल ट्रेनें चलीं। धनबाद को कभी एक स्पेशल के लिए तरसना पड़ता था, उस स्टेशन पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की लाइन लगा दी। आलम यह रहा कि धनबाद से लंबी दूरी की जितनी नियमित ट्रेन नहीं खुलती उससे ज्यादा ट्रेन स्पेशल के रूप में चलीं। लोग चाहते हैं कि जिस तन्मयता से रेलवे ने 2025 में धनबाद पर स्पेशल ट्रेनों का प्यार लुटाया, उसी तरह प्रमुख रूटों पर स्पेशल ट्रेनों को नियमित कर दिया जाए। धनबाद से पहली बार दिल्ली के लिए दो सीधी ट्रेनें चली, जबकि वाया दिल्ली चंडीगढ़ के लिए भी अलग से द्वि साप्ताहिक ट्रेन ने त्योहारी मौसम में यात्रा को आसान बनाया। पहली बार मुंबई, उधना (सूरत), यशवंतपुर व गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलीं। कोयंबटूर के लिए दो-...