कुशीनगर, मई 1 -- ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की रिजल्ट में पहली बार सेंट पुष्पा सीनियर स्कूल ढाढा हाटा के होनहारों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल व इंटर दोनों कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद टॉपर बने हैं। प्रधानाचार्या सिस्टर एन मेरी ने बताया कि स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में 100% परिणाम प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 10 में कुल 170 छात्रों और कक्षा 12 में 65 छात्रों ने शतप्रतिशत सफलता हासिल की है। स्कूज के अभिनव कुमार गुप्ता ने 98.40% अंक प्राप्त कर जनपद टॉपर बने हैं। कार्तिकेय उपाध्याय व रौनक सिंह ने 96.00% प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है। आरुष शर्मा ने 95.00%, प्रज्ञा मिश्रा ने 93.60%, दीपांजलि शर्मा ने 92.80%, शिवम सिंह ने 92.00%, आदर्श सिंह ने 91.80%, जोया ने...