पटना, अगस्त 8 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल(पीएमसीएच) में शुक्रवार को पहली बार सिकंदरा जमुई के एक युवक के गर्दन और स्पाइन के जंक्शन एरिया (सर्व विको थोरासिक सी7-टी1) की एंटीरियर सर्वाइकल एप्रोच से सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। सर्जरी ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन डॉ (प्रो) महेश प्रसाद और उनकी टीम ने की। सर्जरी के बाद अब वह बिल्कुल ठीक है और उन्हें फिजियोथेरेपी दी जाएगी। सर्जरी करनेवाले ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन ने बताया कि यह पीएमसीएच के इतिहास में अपनी तरह की पहली सर्जरी है। निजी अस्पताल में यही सर्जरी लाखों रुपए में होती है। एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ.सुदामा प्रसाद ने बताया कि एनेस्थीसिया के लिहाज से भी यह बेहद चुनौतीपूर्ण केस था। इसमें मुझे अपनी टीम के डॉ अजय कुमार का अच्छा सहयोग मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...