नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- टाटा ने हाल ही में इंडिया में मोस्ट-अवेटेड टाटा सिएरा लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। दमदार फीचर्स की वजह से यह एसयूवी सोशल मीडिया से लेकर ऑटोमोबाइल फोरम तक खूब चर्चा में है। कंपनी ने लॉन्च के समय सिर्फ कुछ वैरिएंट दिखाए थे। हालांकि, अब पहली बार सिएरा एडवेंचर वैरिएंट की झलक सामने आई है। न्यूज वेबसाइट Rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, स्तुति गुप्ता द्वारा शेयर की गई स्पाई इमेजेस में एसयूवी को पूरी तरह कैमुफ्लाज में देखा गया। इसका ओवरऑल डिजाइन और सिग्नेचर लुक साफ पहचान में आ रहा है।एडवेंचर वैरिएंट है खास सिएरा का बेस वेरिएंट Smart+ है। उसके ऊपर Pure और फिर Adventure वैरिएंट आता है। स्पाई शॉट्स में Adventure वैरिएंट के कई खास फीचर नजर आए हैं। इसमें ORVM पर LED इंडिकेटर्स, आकर्षक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.