भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से पहली बार कुंभ में संतमत महाधिवेशन होगा। प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार 113वां संतमत महाधिवेशन हो रहा है। इसमें एक लाख से अधिक सत्संगियों का जुटान होगा। यह जानकारी महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बुधवार को दी। वह अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश में कहीं एक स्थान पर महाधिवेशन आयोजित होता रहा है। इस बार 8, 9 और 10 फरवरी को को तीन दिवसीय महाधिवेशन होगा, जिसमें देश व देश के बाहर के संतमत से जुड़े आध्यात्मिक गुरु शिरकत करेंगे। वहीं मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि पंडाल डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में तैयार किया जारहा है। 10 हजार केवल कुर्सी लगायी जा रही है। वर्तमान आचार्यश्री के निर्...