नई दिल्ली, जुलाई 7 -- देश में सरकारी जमीन पर रोड या फ्लाईओवर बनाने का काम सरकारी पैसे से ही होता है। लेकिन अब बेंगलुरु में एक रियल स्टेट कंपनी को निजी तौर पर सरकारी जमीन पर फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी मिल गई है। ऐसा पहली बार होगा, जब रियल एस्टेट निर्माणकर्ता सार्वजनिक उपयोग के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण करेगी। बेंगलुरु महानगरपालिका से मंजूरी मिलने के बाद प्रेस्टीज ग्रुप 1.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है, जो बेल्लांदूर में निर्माणाधीन टेक पार्क को सीधे बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड से जोड़ेगा। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाईओवर एक पब्लिक रोड और एक स्टॉर्मर ड्रेनेज के किनारे से गुजरेगा। रिपोर्ट के मुताबिक मंजूरी मिलने के साथ ही प्रेस्टीज ग्रुप देश की उन चुनिंदा कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है ज...