नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनीं फराह खान अब अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर खबरों में बनीं रहती हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्रिटीज के घर जाकर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं जिन्हें ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। फराह हाल में दिलीप के साथ मालदीव गई थीं। उनके उस व्लॉग पर मिलियन में व्यूज थे। अब। इस बीच फराह खान पहली बार ऋषिकेश पहुंची हैं। उन्होंने गंगा आरती के अपने अनुभव को जादुई बताया। तस्वीरें सामने आई हैं।ऋषिकेश में फराह फराह खान के मैनेजर कल्प में सोशल मीडिया पर ऋषिकेस तरिओ की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फराह को सिर को दुपट्टे से ढककर गंगा आरती करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में उनके साथ दिलीप भी नजर आ रहे हैं। फराह ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए गंगा आरती के अपने अनुभव को जादुई बताया...