नई दिल्ली, मार्च 5 -- विकल्प: भारत को एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में देख रही दुनिया: मोदी - प्रधानमंत्री ने निवेश और कारोबारी सुगमता के सुधारों पर बजट बाद आयोजित वेबिनार को किया संबोधित - बोले, दुनिया को आज ऐसे भरोसेमंद सहयोगी की जरूरत है, भारत में उद्योग जगत के सामने अवसरों की भरमार नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि पहली बार उद्योग स्‍थापित करने वाली महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के पांच लाख उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का कर्ज मिलेगा। मोदी ने उद्योग जगत से इन व्यक्तियों की मदद के लिए एक मेंटरशिप कार्यक्रम बनाने का आग्रह किया। विनिर्माण और निर्यात जैसे विषय पर बजट बाद आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय उद्योग जगत से आगे आकर अवसरों का ला...