नई दिल्ली, मई 26 -- कई बार साइंस फिक्शन फिल्मों में देखने को मिला है कि मशीनें, रोबोट या AI मॉडल्स इंसानों के खिलाफ खड़े हो गए और उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। अब एक ऐसा ही मामला हकीकत बनकर सामने आया है, जिसमें AI टूल ने शट-डाउन होने और इंसानी बातें मानने से इनकार कर दिया है। ऐसा OpenAI के टूल ChatGPT के लेटेस्ट आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस मॉडल के साथ देखने को मिला है। The Telegraph ने अपनी रिपोर्ट में एक रिसर्चर के हवाले से बताया कि OpneAI की ओर से डिवेलप किए गए o3 मॉडल ने ऑटोमैटिक शटडाउन मैकेनिज्म की बात मानने और स्विच-ऑफ होने से इनकार कर दिया। यानी AI ने समझ लिया कि उसे बंद किया जा रहा है और उसने बंद नहीं होना चाहा। इस तरह उसने इंसानी कमांड्स को सीधे तौर पर चुनौती दी है और टकराव की स्थिति बन सकती है। यह भी पढ़ें- एलन मस्क को मंजूरी, अब भ...