अंबेडकर नगर, मई 7 -- अम्बेडकरनगर। सामाजिक संस्था आरंभ फाउंडेशन 17 मई से दो दिवसीय रक्तदान कुंभ का आयोजन करेगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले रक्तदान कुंभ में में अलग अलग क्षेत्र के विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। फाउंडेशन अध्यक्ष और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव संध्या सिंह ने बताया कि समारोह संस्था आरंभ फाउंडेशन के एक वर्ष पूरा होने पर दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होगा। लोहिया भवन में जनपदों के रक्तदानी पहुंचेंगे, जिसमें रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। संध्या ने बताया कि समारोह में रक्तदान, समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...