पीलीभीत, सितम्बर 21 -- मोक्ष की प्राप्ति में कितनी ही ऐसी अस्थियां होती हैं जिनको उनके अपने अलग अलग कारणों से विसर्जित (प्रवाहित) नहीं कर पाते। ऐसे कई अस्थि कलशों को मुक्तिधाम सेवा समिति अपनी जिम्मेदारी मान कर विसर्जित कराती है। पर इस बात को रिकार्ड पुख्ता नहीं रह पाता कि कितने अस्थि कलश विसर्जित किए जा चुके हैं। यद्यपि कई बार रजिस्टर पानी में भीगने आदि से नष्ट हो जाते हैं। इस व्यवहारिक असुविधा को ध्यान में रख कर तय हुआ है कि जिले में पहली बार मुक्ति धाम सेवा समिति पूरी प्रक्रिया का डाटा ऑनलाइन कर सहेजेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...