पटना, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहली बार मतदाताओं को बूथों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा मिलेगी। मोबाइल जमा करने के लिए मतदान केंद्रों के ठीक बाहर काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही, 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों की सभी 45,341 बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर इत्यादि सुविधाएं मिलेंगी। बूथों पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के सहयोग के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। वहीं, हरेक मतदान केंद्र भवन में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस हेल्पडेस्क में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) मौजूद रहेंगे। इनके पास संबंधित बूथ की मतदाता सूची भी रहेगी। यह मतदाता सूची अल्फाबेट के आधार पर तैयार की गई है, ताकि ईपिक संख्या के आधार पर मतदाता का नाम, क्रमांक व भाग इत्यादि की जानकारी तुरंत मिले। मतदान कक्ष में कोई भी उपकरण ले जाना मना है। इ...