रुडकी, जून 22 -- रविवार तड़के हुई मानसून की पहली ही बारिश ने शहर से देहात तक पानी-पानी कर दिया। शहर की कई आवासीय कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया। घरों और दुकानों में भी पानी घुस आया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए जलभराव से आवाजाही में भी भारी परेशानी हुई। बारिश रुकने के बाद भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है। इससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...