हाजीपुर, जुलाई 21 -- सड़क पर 2 फीट ऊंचा जल जमाव के साथ कादो कीचड़ से राहगीरों को हो रही परेशानी, गोविंदपुर वाली मैया के दरबार में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किल महुआ,एक संवाददाता। मानसून की पहली बारिश में ही सड़क पर कादो कीचड़ और जलजमाव हो जाने से लोगों को महुआ के गोविंदपुर बाजार जाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर 2 फीट पानी जमा हो जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। खासकर गोविंदपुर वाली मैया के दरबार में पूजा पाठ करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तो सोचना पड़ रहा है। रविवार को गोविंदपुर बाजार के लोगों ने सड़क पर जल जमाव और कादो कीचर को दिखाते हुए बताया कि जिला के प्रसिद्ध माई के दरबार में श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए यही रास्ता है। सड़क पर कादो कीचड़ और 2 फीट से अधिक जलजमाव हो गया है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को माई के...