मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पहली बारिश में ही सिकंदरपुर लेक फ्रंट की रेलिंग में जंग लगने लगी है। करीब सालभर पहले से लेक के किनारे वाले हिस्से में लोहे की रेलिंग लगाने का काम चल रहा है। आलम यह है कि लेक एक के एरिया में कर्बला से सटे भाग में लगी रेलिंग में कई जगहों पर जंग के निशान दिखने लगे हैं। इसको लेकर जानकार रेलिंग की क्वालिटी के साथ ही पेंट करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, पाथवे की मिट्टी पानी में बहकर ओपन एयर थिएटर के लिए के लिए खोदे गए गड्ढे में जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक जंग वाली रेलिंग ज्यादा समय तक टिकाउ या कारगर नहीं रहेगी। रेलिंग लगाने के समय मानकों का पालन जरूरी है। लगाने से पहले लोहे पर लगे जंग या गंदगी की अच्छे से सफाई होनी चाहिए। पेंट करने के पहले कम से कम दो बार प्राइमर की परत चढ़ानी होत...